Everything about interesting Movie and their Story

Saturday 23 June 2018

Bruce Almighty - 2003


फिल्म प्रास्ताविक - Bruce Almighty - 2003
हॉलीवुड की मजेदार और सुपर हिट फिल्म जिसे एक बार जरूर देखना चाहिए उस फिल्म का नाम Bruce Almighty है। ये फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई थी। फिल्म के मुख्य किरदार में जिम करे, मॉर्गन फ्रीमैन और जेनिफर अनिस्टोन है। फिल्म की रेटिंग 6.7 है। फिल्म का थीम कॉमेडी, ड्रामा और फैंटेसी है। इसी फिल्म पर से बॉलीवुड की सलमान खान की फिल्म गॉड तुस्सी ग्रेट हो बनी थी।
http://moviescounter.co/wp-content/uploads/2017/10/Bruce-Almighty-2003-Movie-Free-Download-720p-BluRay-1.jpg
ब्रूस का जीवन इतना बदनसीब है?
फिल्म की कहानी में ब्रूस एक कैमरामैन है । उसके जीवन में काफी दिक्कतें आ रही होती है। वह गॉड से बार बार शिकायत करता रहता है। एक दिन उसे बुलावा आता है कि वह मिलने आए। ब्रूस जिस आदमी से मिलता है वह होता है गॉड। ब्रूस की बात सुनकर वह उसे गॉड बना देता है। पर 2 शर्त रखी है। वह किसीको नही बताएगा कि वह गॉड है और किसीके विचारों को नही बदलेगा। और उसकी लाइफ में क्या क्या बदलाव आते है और उसका परिणाम क्या भुगतना पड़ता है वह मजेदार फिल्म देखकर ही समम में आएगा।

No comments:

Post a Comment