Everything about interesting Movie and their Story

Tuesday 17 July 2018

Mission: Impossible - Fallout - 2018


फिल्म प्रास्ताविक - Mission: Impossible - Fallout - 2018
साल 2018 में टॉम क्रूज की सुपर हिट एक्शन थ्रिलर फिल्म रिलीज होने जा रही है उस फिल्म का नाम Mission: Impossible - Fallout है। ये फिल्म 27 जुलाई 2018 को रिलीज होगी। फिल्म के मुख्य किरदार में टॉम क्रूज और हेनरी केविल है। फिल्म का ट्रेलर कब से रिलीज हो चूका है और इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। ये फिल्म सीरीज की छठी फिल्म है। फिल्म के पहले 5 पार्ट्स सुपर हिट साबित हुए है। इस फिल्म की ऑनलाइन रेटिंग 9.5 है।
https://pbs.twimg.com/media/DhFaUy_V4AAdGpo.jpg
एक बार फिर से इथन हंट सुपरमैन के साथ काम करते हुए नजर आएंगे
फिल्म में मुख्य किरदार में टॉम क्रूज के साथ हेनरी केविल भी है। इथन अपनी टीम के साथ फिर से एक बार मिशन इम्पॉसिबल करने जा रहे है। पिछले 5 पार्ट्स ने लोगों को दीवाना बनाया था। ये पार्ट भी सुपर हिट साबित होगा। इस फिल्म को एक बार जरूर देखना चाहिए।

1 comment: