फिल्म प्रास्ताविक - Lady Vengeance - 2005
कोरिया की खतरनाक हिट थ्रिलर फिल्म जिसमे हीरोइन अपना बदला ऐसे लेती है उस फिल्म का नाम Lady Vengeance है। ये फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई थी। फिल्म के मुख्य किरदार में एओंग ऐ ली है। फिल्म की रेटिंग 7.6 है। फिल्म का थीम क्राइम, ड्रामा और थ्रिलर है। फिल्म में क्राइम और थ्रिलर साथ में देखने मिलता है।
http://fr.web.img5.acsta.net/medias/nmedia/18/35/92/63/18449804.jpg |
औरत का बदला बेहद की खतरनाक है
फिल्म की कहानी में हीरोइन को किडनेपिंग और मर्डर के इल्जाम में 13 साल की जेल की सजा होती है। दरसल वह लड़की बेगुनाह होती है। पर जो कोई भी उस लड़के की मौत के लिए जिम्मेवार है उससे वह अपना बदला पूरा करना चाहती है। इसलिए वह साथी कैदियो की मदद से प्लान बनाती है। वह उसे खोजना चाहती है और उससे बदला लेना चाहती है। अब आगे की कहानी फिल्म में देखकर मजा आएगा। फिल्म बेहद ही थ्रिलिंग और एक्शन से भरपूर है। ऐसी फिल्म एकबार जरूर देखनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment