Everything about interesting Movie and their Story

Wednesday, 11 July 2018

Lady Vengeance - 2005


फिल्म प्रास्ताविक - Lady Vengeance - 2005
कोरिया की खतरनाक हिट थ्रिलर फिल्म जिसमे हीरोइन अपना बदला ऐसे लेती है उस फिल्म का नाम Lady Vengeance है। ये फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई थी। फिल्म के मुख्य किरदार में एओंग ऐ ली है। फिल्म की रेटिंग 7.6 है। फिल्म का थीम क्राइम, ड्रामा और थ्रिलर है। फिल्म में क्राइम और थ्रिलर साथ में देखने मिलता है।
http://fr.web.img5.acsta.net/medias/nmedia/18/35/92/63/18449804.jpg
औरत का बदला बेहद की खतरनाक है
फिल्म की कहानी में हीरोइन को किडनेपिंग और मर्डर के इल्जाम में 13 साल की जेल की सजा होती है। दरसल वह लड़की बेगुनाह होती है। पर जो कोई भी उस लड़के की मौत के लिए जिम्मेवार है उससे वह अपना बदला पूरा करना चाहती है। इसलिए वह साथी कैदियो की मदद से प्लान बनाती है। वह उसे खोजना चाहती है और उससे बदला लेना चाहती है। अब आगे की कहानी फिल्म में देखकर मजा आएगा। फिल्म बेहद ही थ्रिलिंग और एक्शन से भरपूर है। ऐसी फिल्म एकबार जरूर देखनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment