Everything about interesting Movie and their Story

Tuesday 10 July 2018

The Judge - 2014


फिल्म प्रास्ताविक - The Judge - 2014
         आयरन मैन फेम रॉबर्ट डाउनी जूनियर की 7.4 रेटिंग वाली दमदार एक्शन फिल्म जरूर देखनी चाहिए उस फिल्म का नाम The Judge है। ये फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी। फिल्म के मुख्य किरदार में रॉबर्ट डाउनी जूनियर है। फिल्म की रेटिंग 7.4 है। फिल्म का थीम एक्शन , क्राइम, ड्रामा है।
https://media.services.cinergy.ch/media/box1600/f9ea95b31ad0240c70af300ce8d715fdb333aa81.jpg

कोर्ट का मामला आसान नही होता
     फिल्म की कहानी में डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी एक बदमाश को पैसे के लिए कोर्ट से बचाता है। हेंक अपनी बीवी को तलाक देने वाला था। वह अपनी माता के मौत के कारण वाइफ को छोड़कर पिताजी के पास जाता है। पिताजी जज थे। पिताजी पर कत्ल का इल्जाम लगता है। मौके पर कोई सुराग हाथ नही लगता। अब जज पर केस दर्ज हो चूका है। हेंक के पिता को सलाखों के पीछे डालने के लिए प्रोसेक्युटर भी तैयार था। वह हेंक के गुनाहों की सजा पिताजी को जेल में डालकर देना चाहता था। फिल्म एक बार जरूर देखनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment