Everything about interesting Movie and their Story

Wednesday, 27 June 2018

Escape Plan 2: Hades - 2018


फिल्म प्रास्ताविक - Escape Plan 2: Hades - 2018
रहस्य और रोमांच से भरपूर फिल्म जिसमे हैरत अंगेज तरीके से जेल तोड़कर भागना है उस फिल्म का नाम Escape Plan 2: Hades है। ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई है। फिल्म के मुख्य किरदार में सिल्वेस्टर स्टेलोन और डेव बटिस्टा है। ये फिल्म साल 2013 में आई फिल्म एस्केप प्लान की सीक्वल है। फिल्म का थीम एक्शन थ्रिलर और सस्पेंस है।
https://i.pinimg.com/originals/5e/59/de/5e59deb6f132bb680f697343f8e49d3e.jpg
फिर से खतरनाक जेल तोडना अब मुश्किल होगा?
फिल्म की कहानी में सिल्वेस्टर अपनी टीम के साथ बेस्ट सिक्योरिटी जेल के निर्माण के लिए सलाह देने का काम करता है। उनकी टीम का एक मेंबर गायब हो जाता है। अब सिल्वेस्टर को पता चलता है की उसे सबसे सुरक्षित और कंप्यूटराइज्ड जेल में रखा गया है। अब उसे एक बार फिर से जेल में जाकर उसे बचाना है। अब आगे की रहस्य और रोमांच से भरपूर फिल्म देखकर ही मजा आएगा।

No comments:

Post a Comment