Everything about interesting Movie and their Story

Tuesday, 26 June 2018

Escape Plan - 2013


फिल्म प्रास्ताविक - Escape Plan - 2013
हॉलीवुड की रहस्य और रोमांच से भरपूर फिल्म जिसमे हैरत अंगेज तरीके से जेल तोड़कर भागना है उस फिल्म का नाम Escape Plan हे। ये फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी। फिल्म के मुख्य किरदार में सिल्वेस्टर स्टेलोन और आर्नोल्ड श्वार्जनेगर है। फिल्म की रेटिंग 6.7 है। फिल्म का थीम एक्शन थ्रिलर, क्राइम, मिस्ट्री है।
http://tns.thenews.com.pk/wp-content/uploads/2013/12/escape-plane.jpg
कांच की जेल कैसे तोड़ पाओगे?
फिल्म की कहानी में सिल्वेस्टर सिक्योरिटी जाँच कर के जेल की सुरक्षा को कड़ी बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। वह जेल तोड़कर कमियां दूर करने की सिफारिश करते थे। सीआईए एजेंट उन्हें जेल तोड़ ने का न्योता देती है। जब वह जेल में पहुँचता है तब वह देखता है कि पूरी जेल कांच की बनी हुई है। वह वहां से निकलने का प्रयास करता है पर कोई है जो उसे ऐसा नही करने देता है। जेल तोड़ने के सफर में आर्नोल्ड भी साथ में जुड़ जाता है। अब आगे की रहस्यमय और रोमांच से भरपूर कहानी फिल्म से समझ में आएगी।

No comments:

Post a Comment